#उच्चाधिकारियों के आदेश मनाने को तैयार नहीं मातहत | # 6-6अनुस्मारक भेजने के बाद भी अनुपालन नहीं कर रहे | #जन शिकायतों में कोताही बरतने पर मुख्यमंत्री का चाबुक स्वागत योग्य | विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष मोर्चा एवं जीएमवीएम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा सचिवालय इतना बेलगाम हो गया है कि उच्चाधिकारियों के आदेश मातहत मानने को तैयार नहीं हैं ,ऐसा प्रतीत होता है कि विधानसभा सचिवालय में निश्चित तौर पर रामराज्य स्थापित हो गया है! आलम यह है कि 6-6 अनुस्मारक भेजने के उपरांत भी अनुभाग अधिकारी अपने अनुसचिव तक की नहीं सुन रहे हैं | नेगी ने कहा कि मामला एक तथाकथित विधायक के दल परिवर्तन संबंधी मामले में रुड़की निवासी एक व्यक्ति की याचिका पर विधानसभा द्वारा क्या कार्रवाई की गई , इससे संबंधित दस्तावेज की मांग मोर्चा द्वारा की गई थी, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं | विधानसभा सचिवालय में इस प्रकार के हालात निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण हैं | वहीं दूसरी और नेगी ने कहा कि कल ही मा. मुख्यमंत्री द्वारा जन शिकायतों के संबंध में लापरवाही बरतने पर, जो जवाब- तलब अधिकारियों का किया है ,मोर्चा इस कदम का स्वागत करता है|मोर्चा ने मा. मुख्यमंत्री से अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के मामले में पूर्व में अवगत कराया गया था |