केदार घाटी में बादल फटने के कारण काफी श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शनों से वंचित रहना पड़ा जिसके चलते बाबा के श्रद्धालुओं (जितेन्द्र पुंडीर, अकबर पुंडीर, पपेंद्र रावत, जसबीर नेगी, आदित्य नेगी, रविन्द्र रावत, उमेद भंडारी, रमन ठाकुर एवम सुरेंद्र सिवाया)ने सावन के माह का जलाभिषेक बाबा तुंगनाथ मे शुक्रवार दिनाक 2 अगस्त 2024 को समर्पित किया