#बिना व्यवसायिक पंजीकरण कराये ढो रहे उप खनिज। #अवैध खनन में लिप्त हैं ये वाहन | #अधिकांश ट्रैक्टर- ट्राली हैं कृषि हेतु प्रयुक्त|#आमजन के जीवन से कर रहे खिलवाड़ | #आरटीओ कार्यालय की भी होगी ओवर हालिंग | विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि पछवादून क्षेत्र के अधिकांश लोग ट्रैक्टर कृषि कार्य में इस्तेमाल करने के बजाय (बिना व्यावसायिक पंजीकरण कराये ) रात -दिन गली मोहल्ले से छोटे-छोटे बच्चों की परवाह किए बगैर सरपट रेत- बजरी से भरे वाहनों को दौड़ा रहे हैं, जिसमें कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है|गली -मोहल्लों में रहने वाले लोग हर वक्त सहमे रहते हैं| अधिकांशतः इनके पास न तो व्यावसायिक पंजीकरण होता है और न ही ट्रैक्टर में लाइट/ इंडिकेटर और ड्राइविंग लाइसेंस आदि! शर्मा ने कहा कि रेत -बजरी लेकर ये वाहन ऐसे दौड़ते हैं, जैसे इनमें कोई भी विस्फोटक सामान लदा हो| अवैध खनन के मामले में जिला प्रशासन की भी नकेल कसी जाएगी|। आरटीओ कार्यालय ने भी आंख पर पट्टी बांध रखी है, जिसकी बहुत जल्द ओवर हालिंग होगी | मोर्चा बहुत जल्द इन तमाम अवैध ट्रैक्टर -ट्रालियों को बंद कराने एवं अवैध खनन पर अंकुश लगाने को शासन में दस्तक देगा |