The BDM SCHOOL HERBERTPUR में हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर
पर विद्यालय में दो दिवसीय कार्य क्रम मनाया गया। 15 जुलाई 2025 को विद्यालय में नगर
पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीरू देवी जी, एसडीएम विकास नगर श्री विनोद कुमार जी,
तहसीलदार विकास नगर श्री विवेक राजौरी जी, सहायक जिला चिकित्साधिकारी डॉ जोशी,
चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर , श्री सनोज कुमार जी एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री संजय गर्ग जी ने वृक्षारोपण किया एवं विद्यालय में छात्रों के शपथ ग्रहण समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया।

इस अवसर पर चौकी इंचार्ज श्री सनोज कुमार जी ने उपस्थित सभी लोगों को नशा जागरूकता अभियान के अंतर्गत नशा न करने की शपथ दिलाई एसडीम श्री विनोद कुमार जीने नशे के कारण व्यक्तिगत एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागृत
किया।

तहसीलदार श्री विवेक राजौरी जी ने हेड बॉय और हेड गर्ल को उनके पद की शपथ
दिलाई एवं डॉक्टर जोशी जी ने उन्हे बैच पहना कर उनका कार्य भार उन्हें सौपा।


16 जुलाई 2025 को विद्यालय मे अधिवक्ता श्री नरेश कुमार (राज्य मीडिया प्रभारी उत्तराखंड
एवं भारतीय किसान संघ एकता शक्ति उत्तराखंड) ,श्री सनूज सिह (ब्यूरो चीफ़ ए टू जेड न्यूज चैनल) एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री संजय गर्ग जी ने वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नीरज कुमार, श्री कार्तिक गर्ग, गीतिका गर्ग , श्री सतपाल सिंह, लक्ष्मी जी,
स्वाति जी, खुशबू जी, पूजा जी, अंजली जी, दिव्या जी, पूर्वांशी जी, रुकमणी जी, हिमानी इत्यादि उपस्थित रहे.