टिहरी, 29 अगस्त 2025: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर शरद कुमार प्रधान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों में टी-शेप्ड पर्सनैलिटी का विकास करते हैं, जो एक तकनीकी विशेषज्ञ/इंजीनियर के लिए उत्कृष्टता प्राप्त करने में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि खेल हमारे भीतर राष्ट्रीय प्रेम और सच्ची देशभक्ति की भावना का संचार करते हैं। इस मौके पर उन्होंने हॉकी के महानायक मेजर ध्यानचंद को भी स्मरण किया।
संस्थान के खेल संयोजक डॉ. धनेश मोहन बर्त्वाल ने विद्यार्थियों को खेल संकल्प दिलवाया और प्रतियोगिताओं की औपचारिक शुरुआत की।
इस कार्यक्रम का संचालन छात्र खेल संयोजक टीम ने किया, जिसमें प्रियांशु धीमान, गौरव ढौंढियाल, आभाष कटियार, अक्षत केस्तवाल, अक्षत बिष्ट, प्रवीन राणा, अभय चुनर आदि शामिल रहे।
तीन दिवसीय इस उत्सव में विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिलेगी, जो परिसर में स्वास्थ्य, अनुशासन और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देगा।