टी0एच0डी0सी0-हाइड्रोपावर इंजनीयरिंग संस्थान में जल ऊर्जामित्र कौशल विकास कार्य का सफल समापन हुआ। यह कार्यक्रम 18 जून 2025 को आरम्भ हुआ था। जिसमें प्रशिक्षुओं को छोटी जल विद्युत परियोजनाओं के संचालन एवं अनुरक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। यह कायक्रम नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जामंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजि तथा एवं इसका समन्वय आई0टी0आई0 रूड़की द्वारा किया गया था। इस मौके पर संस्थान के निदेशक महोदय प्रो0 एस0 के0 प्रधान ने कहा कि संस्थान कौशल विकास कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने की दिशा में अग्रसर है एवं विशेतयाहाइड्रोपावर एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में संस्थान कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के समन्वयक हिमांशु नौटियाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं में लेजाकर प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी मनदीप गुलेरिया ने कहा कि प्रशिक्षुओं का प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में करवाया जा चुका है एवं आगामी दिवसों में भी प्लेसमेंट की कार्यवाही चलती रहेगी। इस मौके पर नितिन कुमार गुप्ता, समीर वर्मा, अनुपशी, संजय रावत, हरेन्द्र मेहरा, विजय सिंह, भानुप्रकाश आदि मौजूद रहे।