देहरादून l उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन), उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, स्वावलंबन और ग्राम स्वराज के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे गांधीजी ने साधारण जीवन जीते हुए असाधारण प्रभाव डाला और आज भी उनके विचार समकालीन समाज के लिए प्रासंगिक हैं।
श्री स्वरूप ने कहा कि शास्त्री जी का “जय जवान, जय किसान” का नारा केवल एक वक्तव्य नहीं, बल्कि देश की रक्षा और कृषि व्यवस्था के प्रति उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। उनका सादा जीवन, ईमानदार आचरण और निर्णय लेने की क्षमता आज भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों से अपील की कि वह दोनों महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबेदुल्लाह अंसारी आदि मौजूद रहे।
