दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे आसपास मौजूद कई गाड़ियों में आग लग गई और कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इसमें 9 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं जिन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली ब्लास्ट में i20 कार में विस्फोट हुआ है। मामले में हर संभावनाओं की जांच की जा रही है। अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। लोक नायक अस्पताल पहुंचने पर गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस सीपी सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। फिलहाल, इस घटना को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट में UAPA के तहत एक FIR दर्ज की और राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर छापेमारी की है. क्योंकि शुरुआती जाँच से पता चला है कि इसका संबंध फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से है.दिल्ली धमाके के बाद फरीदाबाद पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी है. गांव धौज , गांव फतेहपुर तगा और अलफलाह कॉलेज में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. बीते कल ही फरीदाबाद पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस ने फतेहपुर तगा और धौज इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियारों का जखीरा बरामद किया था.

दिल्ली के लाल किला कार ब्लास्ट को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है. दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है. दिल्ली लाल किला आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को एक हाई-लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं. जिस आई20 कार का इस धमाके में इस्तेमाल हुआ, वो हरियाणा की है. इसे कई बार खरीदा और बेचा गया. आखिरी मालिक पुलवामा का बताया जा रहा है. गुरुग्राम नॉर्थ आरटीओ पर यह कार रजिस्टर्ड बताई जा रही है. यह एक साल में 7 बार बेची जा चुकी है. पुलिस ने पुष्टि की कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था. मौके से बरामद मलबे में आईईडी के अवशेष मिले हैं. एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. धमाके में 9 लोगों की मौत और 16 के घायल होने की पुष्टि हुई है. फिलहाल एनआईए, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीमें मिलकर पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी मॉड्यूल की कड़ियों को खंगालने में जुटी हैं.दिल्ली में इस वक्त हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सोमवार की सुबह ही फरीदाबाद में बड़ी माता में आरडीएक्स सहित अन्य विस्फोटक बरामद होने की बात सामने आई थी, गुजरात से यूपी तक पुलिस ने बड़ी संख्या में संदिग्धों को अरेस्ट कर चुकी है.
