टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, टिहरी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा “ड्रोन डिजाइन एंड डेवलपमेंट” विषय पर एक सप्ताह का वैल्यू एडेड कोर्स दिनांक 25 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है । इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक ड्रोन तकनीक, ड्रोन निर्माण, सेंसर इंटीग्रेशन, उड़ान नियंत्रण तथा नए उपयोग क्षेत्रों की जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे उद्योग की मांगों के अनुरूप तकनीकी दक्षता विकसित कर सकें । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम Spectron Robotics Pvt. Ltd., ग्रेटर नोएडा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षक छात्रों को व्यावहारिक एवं तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे ।
संस्थान के निदेशक डॉ. शरद कुमार प्रधान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ड्रोन तकनीक भविष्य की आवश्यकता है और इस प्रकार के आयोजन छात्रों के कौशल को एक नई दिशा देंगे । विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक महेश कुमार अघ्वारिया ने बताया कि इस प्रकार के तकनीकी कोर्स छात्रों को नवीनतम उभरती तकनीकों से जोड़ते हैं तथा उनके करियर विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं । इस कोर्स में आयोजन में सह-समन्वयक श्रीमती अनूप्शी जोहरी, श्री राजवर्धन आर्य, श्री मनीष परमार, श्री सतेन्द्र पाठक, डॉ लोकेश पंवार द्वारा अग्रणी भूमिका निभाई । छात्र योगेश जोशी, चन्दन, अंगद, विश्व विभूति, सुभम कोठारी, सतेन्द्र, हर्षिता, आदि द्वारा आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *