एक बार फिर बाजपुर में बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि पुलिस ने दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है। बता दें कि केलाखेड़ा के ग्राम गणेशपुर निवासी नक्शे अली के पुत्र इलियास और फरीद बाइक से बाजपुर के ग्राम सीता कॉलोनी में जा रहे थे कि मलेरिया रोड पर बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई की बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने दोनों मृतक भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है, वही दो भाइयों की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान बाजपुर सीओ विभव सैनी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हुई है। जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मार्ग दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे मार्ग दुर्घटनाएं कम हो सके।