बैरक में अरविंद केजरीवाल अकेले रहेंगे, जेल की सेल नम्बर 2 में रहेंगे CM केजरीवाल, जेल में 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी होगी रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने जब एप्पल से संपर्क किया तो कंपनी ने बताया कि फोन का डेटा हासिल करने के लिए पासवर्ड जानना जरूरी है. दरअसल ED के पास केजरीवाल के खिलाफ कोई इलेक्ट्रॉनिक सबूत नहीं है. ED को केजरीवाल के चार फोन मिले थे जिन्हें जब्त कर लिया गया. मामले से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके फोन का डेटा-चैट एक्सेस करने से ED को AAP की चुनावी रणनीति और गठबंधन के बारे में जानकारी मिल जाएगी. CM ने कथित तौर पर ED को बताया है कि वो उस फोन का इस्तेमाल एक ही साल से कर रहे हैं और 2020-2021 में शराब नीति तैयार करते समय वो किसी दूसरे फोन का इस्तेमाल करते थे जो कि उनके पास नहीं है