दिल्ली के मुख्यमंत्री अराविंद केजरीवाल ने कहा भीषण गर्मी के बावजूद दिल्ली में बिजली की सप्लाई बाधित नहीं हो रही है लेकिन दिल्ली पानी की कमी से जूझ रहा है इसकी वजह ये है कि देश की राजधानी पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। पड़ोसी राज्यों में पानी की सप्लाई में कमी कर दी है जिसके कारण परेशानी दिल्ली की जनता झेल रहे है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा इस बार देश भर मे अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसके कारण देश भर में पानी और बिजली का संकट हो रहा है। सीएम केजरीवाल ने बताया पिछले साल दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी। इसके मुक़ाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंच गई है इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, दिल्ली में अन्य राज्यों की तरह पॉवर कट नहीं लग रहे। उन्होंने कहा इस भीषण गर्मी में दिल्ली में पानी की डिमांड भी बहुत बढ़ गई है, केजरीवाल ने बताया जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गयी है। यानी डिमांड बहुत बढ़ गयी और सप्लाई कम हो गयी। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। सीएम केजरीवाल ने कहा लेकिन मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे ख़िलाफ़ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक़्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें। उन्होंने कहा यदि बीजेपी हरियाणा और UP की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं। लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं?