हरिद्वार, नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने विधायक आदेश चौहान के साथ शिवालिक नगर के अनेक क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की। इस दौरान वार्ड 12 रामधाम कालोनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा सहित सभी वार्डो में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास के मार्ग पर इस देश को तेजी से चलते हुए देख रही है। नगर पालिका के 5 साल के कार्यकाल को भी जनता ने हाथों हाथ लिया है और लगातार हुए क्षेत्र में विकास पर जनता का उत्साह अपनी मोहर लगा रहा है। आज जनता के द्वारा जाने पर एहसास हो रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष रहे राजीव शर्मा ने जनता के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता के अपार समर्थन से निश्चित तौर पर हम यह पालिका रिकार्ड मतों से जीतने वाले हैं। भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि शिवालिक नगर के सभी पार्कों का सौंदर्यकरण, स्ट्रीट लाइट, सड़कों की मरम्मत, सीवरेज की व्यवस्था से लेकर जनता के सुख-दुख में वे हमेशा तत्पर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप जनता से मिल रहे समर्थन का देखकर वे आश्वस्त हैं कि भाजपा भारी अंतर से चुनाव जीतने जा रही है। चुनाव सहसंयोजक एवं मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि नगर पालिका के सभी वार्डों में जनता के भारी उत्साह को देखते हुए भाजपा नगर पालिका शिवालिक में जीत का रिकार्ड बनाने जा रही है। इस दौरान अशोक मेहता पूर्व सभासद, पंकज चौहान प्रत्याशी सभासद, कौशल देवी सभासद प्रत्याशी, वीरेंद्र अवस्थी, अजय अरोड़ा, अमित पाठक, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा पवन सिंह, सभासद प्रत्याशी गरिमा सिंह, गौरव रौतेला, विक्रांत भाटी, पुष्पेंद्र गुप्ता, अरविंद कुमार आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *