रामनगर न्यूज़,
बीती दिन रात्रि करीब एक बजे मुजफ्फरनगर नम्बर की एक कार नाले के बीचो-बीच तेज पानी के बहाब में फंसकर बहने लगी जिसे देखकर कोतवाल रामनगर अरुण सैनी अपनी ड्यूटी के दौरान अपने साथियों के साथ जान की परवाह किए बिना उसकी ओर दौड़े व उसमे सवार तीन पुरुषों, एक महिला व 2 माह के एक मासूम को बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित पुलिस के वाहन तक पहुंचाया तथा उन्हें धैर्य बंधाया। इस बीच कोतवाल सैनी ने रेस्क्यू के दौरान किसी के भी पानी मे गिरने से मासूम बच्चे की जान को संकट को देखते हुये स्वयं बच्चे को अपनी गोद मे लेकर सुरक्षित अपने पुलिस वाहन में बैठी उसकी माँ तक पहुंचाया। बाद में पुलिस ने उनकी कार को आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के दौरान नाले से बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित उनके गन्तव्य की ओर रवाना किया। मौत को इतना करीब से देखने वाले कार में सवार परिवार को इस बुरे वक्त में कोतवालअरूण सैनी व उनकी टीम किसी देवदूत से कम नही लग रही थी ओर वह बार-बार ईश्वर व पुलिस टीम का धन्यवाद करते रहे।