मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु प्रत्येक बूथ का बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए। कहा कि राज्य के अंदर अन्य स्थानों पर जा चुके मतदाताओं के साथ ही राज्य के बाहर जा चुके मतदाताओं से भी संपर्क स्थापित कर मतदान हेतु प्रेरित किया जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक अच्छा माध्यम है, इसके लिए प्रत्येक जनपद सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। सभी जनपद एक दूसरे की पोस्ट्स को भी शेयर करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने बीएलओ द्वारा प्रत्येक मतदाता से संपर्क कर मतदान के लिए प्रेरित किए जाने पर बल दिया।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल, श्री प्रताप शाह एवं सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तु दास सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग