नई टिहरीः श्रीदेव सुमन विवि से संबंध महाविद्यालयों में हिंदी और इतिहास जैसे विषयों में फेल होने पर छात्रों में असंतोष है। 16 महाविद्यालयों के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने इस मामले में श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव केआर भट्ट का घेराव किया और दोबारा मूल्याकंन की मांग की। जिसके बाद विवि प्रशासन अब दोबारा मूल्यांकन कराने पर विचार कर रहा है। बुधवार को विवि से संबद्ध राजकीय महाविद्यालय त्यूणी, डाकपत्थर, पुरोला, मालदेवता के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट का घेराव किया। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कहा कि श्रीदेव सुमन विवि का प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में अधिकतर कालेज में छात्र-छात्राओं को फेल किया गया है। हिंदी और इतिहास जैसे विषयों में छात्रों को फेल किया गया है। राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में हिंदी में 105 छात्रों में मात्र पांच छात्र ही पास किए से गए हैं। राजनीति विज्ञान में 100 छात्रों में 39 छात्र ही पास किए गए हैं। पुरोला, बायपास डाकपत्थर, बड़कोट, चिल्यानीसौड़, जिला। मालदेवता और देहरादून के कालेजों में भी इसी तरह का रिजल्ट आ रखा है। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कहा कि अगर विवि ने जल्द ही दोबारा मूल्यांकन नहीं किया तो 22 अप्रैल से छात्र विवि के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।