THDC-IHET में ‘CIESZYC-2K25’ का भव्य आगाज: उत्तराखंड की लोक संस्कृति और तकनीकी कौशल का दिखा अनूठा संगम

विधायक किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष ईशिता सजवाण,डीडीओ मोहम्मद असलम,जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव और संस्थान के निदेशक डॉ. शरद प्रधान ने किया शुभारंभ

नई टिहरी, 4 दिसंबर 2025 | कार्यालय संवाददाता

टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (THDC-IHET), भागीरथी पुरम में गुरुवार को संस्थान के बहुप्रतीक्षित वार्षिक तकनीकी और सांस्कृतिक महोत्सव ‘CIESZYC-2K25’ का भव्यता और उत्साह के साथ शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में तकनीकी नवाचार के साथ-साथ देवभूमि की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली।

दीप प्रज्वलन के साथ हुई शुरुआत कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ईशिता सजवाण, जिला विकास अधिकारी (DDO) मोहम्मद असलम, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव और संस्थान के निदेशक डॉ. शरद प्रधान ने संयुक्त रूप से ज्ञान और सकारात्मकता के प्रतीक दीप को प्रज्वलित कर किया। कॉलेज प्रबंधन, आयोजन समिति और छात्र स्वयंसेवकों ने सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया।

‘सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है संस्थान’: डॉ. शरद प्रधान संस्थान के निदेशक डॉ. शरद प्रधान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज और फेस्ट की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “THDC-IHET छात्रों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम और सामाजिक रूप से जिम्मेदार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘CIESZYC’ महज़ एक उत्सव नहीं, बल्कि यह छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को एक मंच प्रदान करने का हमारा प्रयास है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकें।”

युवाओं पर है राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय ने छात्रों और संस्थान के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘CIESZYC’ जैसे मंच छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा को नई उड़ान देते हैं। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को अहम बताया।

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष ईशिता सजवाण और जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड के गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार क्षेत्रों की समृद्ध विरासत को लोक नृत्यों और संगीत के माध्यम से मंच पर जीवंत कर दिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे छात्रों की प्रस्तुतियों ने सभागार में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया और राज्य की सांस्कृतिक विविधता का सुंदर परिचय दिया।

उद्घाटन सत्र के समापन के साथ ही ‘CIESZYC-2K25’ का मंच अब आगामी दिनों में होने वाली तकनीकी प्रतियोगिताओं, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों और डीजे नाइट्स (DJ Nights) के लिए सज चुका है। यह महोत्सव युवाओं की ऊर्जा, नवाचार और उत्तराखंड की गौरवशाली परंपरा के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्थान के फैकल्टी सदस्य संजय रावत, हिमांशु नौटियाल, रमना त्रिपाठी, मनदीप गुलेरिया, गौरव सेमवाल सहित अन्य शिक्षकगण और कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *