देहरादून: उत्तराखण्ड ए आइ मिशन के अन्तर्गत यूपीईएस, देहरादून द्वारा आयोजित नवाचार आधारित हैकाथॉन “उद्भव २०२५” में टीएचडीसी–आईएचईटी, टिहरी की टीम “हैशक्रू” ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक डॉ. एस. के. प्रधान ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी कठोर मेहनत, नवाचार क्षमता और तकनीकी समझ का परिणाम है। टीम के संकाय समन्वयक श्री प्रभाकर सेमवाल ने भी छात्रों के समर्पण और रचनात्मकता की प्रशंसा की। राज्य के अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों की भागीदारी वाले इस आयोजन में हैशक्रू टीम ने अपने प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण और समस्या-समाधान कौशल से निर्णायकों व उपस्थित प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया।
दूसरे चरण की प्रस्तुति में टीम ने “वनरक्षक” नामक अभिनव ऐप का विचार प्रस्तुत किया, जो वास्तविक समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित वनाग्नि निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली उपलब्ध कराता है। पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन हेतु अत्यंत उपयोगी इस परियोजना ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया, जिसके आधार पर टीम का चयन अगले चरण के लिए किया गया। चयनित टीमें अब देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित होने वाले स्तर–३ के हैकाथॉन में भाग लेंगी, जहाँ उन्हें अपने नवाचार को उच्चस्तरीय मंच पर प्रस्तुत कर राज्य के ए आइ आधारित विकास मिशन में योगदान देने का अवसर प्राप्त होगा।
