टिहरी। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून के परिसर संस्थान टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, टिहरी में 5वें देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव (DISTF-2024) का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर 200 से अधिक छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ उपस्थित रहे, जो निकटवर्ती स्कूलों से आए थे एवं इस मौके पर संस्थान के भी ३०० से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया । महोत्सव में विज्ञान से जुड़े कई रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता, मैजिक ऑफ़ मैथ्स , मीट द साइंटिस्ट, बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) पर चर्चा, UAV (ड्रोन) कार्यशाला और विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम शामिल थे।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री डी.पी. पात्रो, AGM (HR&A), THDC-IL, टिहरी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में डॉ. डी.पी. उनियाल, संयुक्त निदेशक, यूकॉस्ट, देहरादून, और श्री कुँवर राज अस्थाना, आयोजन सचिव, 5वें DISTF-2024 उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल, DIET, पौड़ी गढ़वाल ने “मैजिक ऑफ़ मैथ्स” कार्यक्रम में छात्रों को गणित के नये गुर सिखाये। डॉ. डी.पी. उनियाल ने छात्रों एवं शिक्षकों से बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) पर चर्चा की | UAV (ड्रोन) कार्यशाला का आयोजन DARC के श्री अभय पाल द्वारा किया गया ।
संस्थान के निदेशक डॉ. एस.के. प्रधान और कार्यक्रम समन्वयक श्री हिमांशु नौटियाल, डॉ. सुलक्षना शर्मा, डॉ. रमना त्रिपाठी, और श्री नितिन कुमार गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस महोत्सव ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति छात्रों की रुचि को प्रोत्साहित किया और उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।
इस 5वें देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव (5th DISTF-2024) का आयोजन वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून (VMSB-UTU), उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (USERC), उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) और टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।