प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं मदद करने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है, इसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की खोई सामग्री ढूंढकर वापस दिलाना, खोये मोबाइल फोन ढूंढकर वापस दिलाना, बिछड़ों को मिलवाना है।
केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी संजय कैन्तुरा को मन्दिर परिसर में एक लेडीज पर्स मिला, इसमें कुछ धनराशि व जरूरी कागजात थे, पुलिस कार्मिक ने पर्स में रखे कागजात पर अंकित नाम के आधार पर मंदिर प्रांगण में अनाउंसमेंट किया गया। कुछ देर बाद पर्स धारक महिला पूजा देवी वहां पर आयी, जिनको कि उनका पर्स वापस किया गया। अपना पर्स सकुशल वापस पाकर इनके द्वारा भाव विह्वल होकर पुलिस कार्मिक का आभार प्रकट किया गया। रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है।
Social Media Cell Police Office Rudraprayag