जल्द मिलेगा संयुक्त चिकित्सालय में जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ – नेगी #मुख्य सचिव ने मामले में दिए सचिवों को कार्रवाई के निर्देश | #लगभग 13 करोड़ की लागत से है बना है चिकित्सालय | |#अल्पसंख्यक कल्याण से नहीं हो पाया था हस्तगत स्वास्थ्य विभाग को | विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मुख्य सचिव से संयुक्त चिकित्सालय, डाकपत्थर को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत (हैंडओवर) करने हेतु आग्रह किया था, जिसकी गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं सचिव, स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए| नेगी ने कहा कि लगभग 13 करोड़ की लागत से वर्ष 2021 में स्वीकृत 50 बेड का संयुक्त चिकित्सालय, डाकपत्थर उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा बनाकर तैयार किया जा चुका है, जिसमें भारी वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं, लेकिन आज तक उक्त चिकित्सालय को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस कारण जनता की गाड़ी कमाई बर्बाद होने के कगार पर थी| आलम यह है कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत अधिकांश मामलों में सिर्फ ठेकेदारी की कमाई हड़पने के उद्देश्य से बिल्डिंग्स/ पुल इत्यादि तैयार हो रहे हैं, लेकिन आमजन के लिए कैसे सुविधा मिले, इसके लिए जिम्मेदार तैयार नहीं हैं | अगर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जातीं तो निश्चित तौर पर उप जिला चिकित्सालय, विकासनगर के मरीजों को भी राहत मिलती एवं डाकपत्थर व आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी सुविधा होती | मोर्चा को भरोसा है कि शीघ्र ही उक्त चिकित्सालय हस्तगत होकर जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगा |