बरेली…. पतंग लूटने के चक्कर में दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। मृतक फैज की उम्र 12 वर्ष व साजिद की आठ वर्ष था।
घटना किला के मिलक राेठा स्थित रेलवे लाइन की है। सीबीगंज के महेशपुर अटरिया एवं किला थाने के बार्डर पर स्थित गांव मिलक रोठा में रेलवे लाइन के आस-पास शाम को रोजाना लोग पतंग उड़ाते हैं। रविवार शाम को भी बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान एक पतंग कट गई जिसे लूटने के लिए फैज निवासी परसौना व साजिद निवासी महेशपुर दौड़ पड़े। अन्य बच्चे पतंग उड़ाने में मस्त थे। काेई कुछ समझ पाता कि दोनों बच्चे मिलक रोठा स्थित रेलवे ट्रैक आ गए। पतंग के चक्कर में दोनों बच्चे अपलाइन पर ट्रेन नहीं देख सके जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आकर कट गए। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह नजारा देख अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन संख्या 22453 मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रेलवे जंक्शन को घटना के बारे में जानकारी दी। आरपीएफ व सीबीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान एक मालगाड़ी को बाकरगंज के पास रोक दिया गया। सीबीगंज पुलिस के अनुसार, साजिद अपनी ननिहाल मिलक रोठा में नाना अनवार के घर पर रह रहा था। वह कक्षा दो का छात्र था। साजिद दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। चार भाई बहनों में फैज दूसरे नंबर पर था। साजिद के पिता मजले व फैज के पिता फैय्याज मजदूरी करते हैं।