*गोदामों की मरम्मत, पुताई, सड़क निर्माण आदि में की गई घोर अनियमितता ! *सरकारी धन को लगाया जा रहा ठिकानेI विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि वर्ष 2022 व 2023 में राज्य भंडारागार निगम ने विकासनगर के खाद्यान्न गोदामों की मरम्मत, रंग पुताई, प्लेटफॉर्म मरम्मत, शटरों की ऊंचाई, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, सड़क मरम्मत, रैंप उठाने आदि कार्यों लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर डाले, जिसमें जनवरी 2022 में 24.65 लाख, अक्टूबर 2022 में लगभग 59.00 लाख व मई 2023 में 65.00 लाख के कार्य कराये, जिनकी गुणवत्ता बहुत ही निम्न प्रकार की है l यहां तक की कुछ माह पहले बनी सड़क टूट चुकी है तथा गोदाम मरम्मत में प्रयुक्त सामान भी निम्न क्वालिटी का लगाया गया है यानी मानकों की धज्जियां उड़ाई गई हैं |अगर गहनता से जांच की जाए तो टेंडरों में भी हुए गड़बड़झाले से इनकार नहीं किया जा सकता |। मोर्चा इस घोर अनियमितता की जांच कराने को लेकर शासन में दस्तक देगा |