#बड़े-बड़े वाहनों और सेटिंगबाजों पर नहीं करते अधिकारी कार्यवाही | विकासनगर- ई- रिक्शा संचालकों की पीड़ा एवं उनको उनका हक दिलाने पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने उनकी पीड़ा सुनी, जिसमें संचालकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे नाजायज उत्पीड़न को लेकर नाराजगी प्रकट की | यूनियन पदाधिकारियों ने भिन्न-भिन्न रूटों पर चलने वाले ई-रिक्शा से संबंधित सुझाव रखे, जिसमें एआरटीओ (प्रवर्तन) विकासनगर द्वारा जबरन सिर्फ और सिर्फ इन्हीं पर कार्रवाई की जा रही है | नेगी ने कहा कि जिनसे सुविधा शुल्क नहीं मिल रहा है,जिन लोगों से सेटिंग गेटिंग नहीं है, सिर्फ उन पर हाथ डाला जाता तथा बाकियों से भाईचारा निभाया जाता है | नेगी ने इस संबंध में आरटीओ( प्रवर्तन) देहरादून श्री शैलेश तिवारी से वार्ता कर नाजायज रूप से किये जा रहे उत्पीड़न के संबंध में अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने उत्पीड़न न करने का भरोसा दिलाया | नेगी ने ई- रिक्शा संचालकों को आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में मोर्चा इनका उत्पीड़न नहीं होने देगा और बहुत जल्द एआरटीओ (प्रवर्तन) को सबक सिखाने का काम किया जाएगा | नेगी ने संचालकों को सुझाव एवं हिदायत दी कि यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करना होगा ताकि अनावश्यक रूप से शहर में जाम की स्थिति न बने एवं एक ही जगह झुंड के रूप में इकट्ठे न हों | सभी का दायित्व बनता है कि यातायात सुचारू रखने में पुलिस- प्रशासन का सहयोग एवं जनता की परेशानियां का भी ध्यान रखें | नेगी ने कहा कि नियम का पालन कर ई -रिक्शा का संचालन कर रहे संचालकों का किसी ने भी इरादतन शोषण किया तो उस अधिकारी की खैर नहीं | बैठक में-मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा,सलीम मुजीबुर्रहमान, हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, संतोष शर्मा तथा ई- रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष अश्वनी प्रसाद, बिल्लू गिल्बर्ट, जगबीर, सफीक पांडे, भगत, नाजिर, नाहिद खान, सोनू, सलमान, चरण ,बाबू ,अरविंद रोहिल्ला, अनिल, चंद्रपाल, सनी पाल, समीम, बिलाल अंसारी आदि शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *