आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है विपक्षी दल लगातार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को घेरने का काम कर रहा है। बता दे की विजिलेंस कोर्ट ने धामी कैबिनेट से मंत्री गणेश जोशी पर मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी जिसमें 8 अक्टूबर तक धामी मंत्रिमंडल को अपना जवाब देना था। लेकिन अभी तक विजिलेंस कोर्ट को कोई जवाब नहीं दिया गया है। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं। हरीश रावत ने कहा कि अकेले सवाल गणेश जोशी का ही नहीं है भाजपा में ऐसे कई धन भक्षक है और मुख्यमंत्री धामी जानते हैं कि अगर एक के खिलाफ कार्यवाही करेंगे तो फिर किस को छोड़ेंगे।
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता कांग्रेस