उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तराखण्ड तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा मनाए जा रहे रजत जयंती समारोह के अंतर्गत वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा निर्धारित थीम “टेक्निकल एजुकेशन ओवर द ईयर्स” के तहत टीएचडीसी-आईएचईटी, टिहरी गढ़वाल में विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, तकनीकी कौशल, सृजनात्मकता एवं सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर संस्थान में पैनल डिस्कशन, हैकथॉन, टेक्निकल क्विज, डांस एवं सिंगिंग प्रतियोगिता, स्केचिंग, डिजाईन स्किल्स तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन राज्यस्तरीय फाइनल कार्यक्रम में भाग लेने हेतु किया गया, जो उत्तराखण्ड के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में 02-09 नवम्बर में आयोजित होंगे।
इन कार्यक्रमों के उपरांत 31 अक्टूबर 2025 को एक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के निदेशक डॉ. एस. के. प्रधान ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रमों का उद्घाटन निदेशक डा० शरद प्रधान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संकाय सदस्यों डा० सुलक्षना शर्मा, डा० कविता तड़ीयल , डा० ऋचा बिज्ल्वान, राजवर्धन आर्या, डा० विवेक कुमार,अनुप्शी जोहरी, समीर वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *