वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के परिसर संस्थान टीएचडीसी हाड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में हेल्थ एंड वेलनेस क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। परिवर्तन चरिटेबल ब्लड सेंटर, ऋषिकेश के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 150 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. शरद कुमार प्रधान ने छात्रों के जोश की सराहना करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ छात्रों का सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सेवाओं में सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
शिविर का सफल संचालन समन्वयक श्री समीर वर्मा एवं डॉ. धनेश मोहन बर्तवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री समीर वर्मा ने कहा कि उन्हे छात्र-छात्राओं का उत्साह और उनका समाज के प्रति सहानुभूति को देख गर्व महसूस होता है।
