प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को रुद्रपुर में जनसभा आयोजित होगी। इस रैली के जरिए बीजेपी एक तरह से उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेगी और फिर लोकसभा चुनाव के तहत पार्टी का स्टार वॉर शुरू हो जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी की ओर से रैली की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रुद्रपुर में मौजूद रहकर रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। महेंद्र भट्ट ने बताया कि रैली के लिए प्रधानमंत्री मोदी सुबह साढ़े 11 बजे के करीब रुद्रपुर पहुंचेंगे। सभा स्थल तक हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद वह 12 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि करीब एक घंटे बाद प्रधानमंत्री का रुद्रपुर से रवाना होने का कार्यक्रम है। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का विजय शंखनाद रैली में जोरदार स्वागत किया। सीएम धामी ने कहा कि 400 पार का लक्ष्य आसानी से पूरा कर  लिया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि देश में पिछले दस सालों में विकास के नाम पर बहुत काम हुए हैं। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आसानी से विजयी होंगे। सीएम धामी ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलानें से राम मंदिर निर्माण करने का ऐतिहासिक फैसल पीएम मोदी सरकार ने लिया है।  कहना था कि पीएम मोदी के हृदय में उत्तराखंड बसता है। पिछले दस सालों में उत्तराखंड में विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं स्वीकृत हुईं हैं।  कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी लोगों के हित में कई अहम फैसले लिए हैं। पीएम मोदी के उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को ‘शंख’ दिया। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तराखंड से जुड़े स्मृति चिह्न देकर पीएम मोदी का अभिनंदन किया। अल्मोड़ा के प्रत्याशी अजय टम्टा, और नैनीताल प्रत्याशी अजय भट्ट ने भी स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *