केदारनाथ यात्रा शुरू हुए 17 दिन बीत गए हैं। इन 17 दिनों में धाम में अब तक पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशी नागरिक भी बाबा केदार के दर्शन के लिए धाम पहुंच रहे हैं। बाबा के दर्शन कर सभी श्रद्धालु स्वयं को धन्य मान रहे हैं। जापान के उका मोटो भी बाबा बाबा केदार के धाम पहुंचे हैं। उका मोटो गुरुग्राम, हरियाणा में ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने कहा कि, केदारनाथ धाम एक पवित्र स्थान है। यहां आकर मन को शांति मिलती है। बाबा केदार के दर्शन कर हिमालय के इस क्षेत्र में एक अलग से अनुभूति प्राप्त हुई है। उन्हाेंने बताया कि वह बीते रविवार को गुरुग्राम से सड़क मार्ग से सोनप्रयाग पहुंचे थे और वहां से पैदल मार्ग से 16 किमी पैदल चलकर धाम पहुंचे हैं। उका मोटो ने बताया कि कई वर्षों से उनकी इच्छा मैं केदारनाथ के दर्शन करने की थी, जो आज पूरी हो गई। उन्होंने उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था की भी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि विषम परिस्थितियों वाले केदारनाथ में यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं अच्छी हैं।