जल ऊर्जा मित्र पर मिलेगा वर्चु अल ऊर्जा क्षेत्र का अनुभव
टी एच डी सी -आईएर्चइ टी टिहरी में आज “ ए आर -वी आर कंटेंट डेवलपमेंट वर्कशाॅप ” का शुभारंभ किया गया। यह पाँच दिवसीय कार्यशाला विशेष रूप से “जल ऊर्जा मित्र
कौशल विकास कार्यक्रम” के प्रशिक्षणार्थि यों क े लिए आयोजित की गयी , जिसका उद्देश्य “नवीकरणीय ऊर्जा और
हाइड्रोपावर क्षेत्र में डिजिटल तकनीकों” का उपयोग सिखाना है।
इस पाँच दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागी यह सीखेंगे कि हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग और उससे संबधित क्षेत्रों
में AR-VR कॉन्टेंट कैसे तैयार किया जाए। वे “यूनिटी प्लेटफाॅर्म” का उपयोग करके इमर्सिव एप्लिकेशन बनाना भी सीखेंगे।

साथ ही 3डी माॅडल डेवलपमेंट, स्क्रिप्टिंग का परिचय, एनीमेशन डिजा़इन और अंत में हाइड्रॉपावर प्लांट क े
संचालन से जुडा ।AR-VR प्रोजेक्ट तैयार करने की प्रक्रिया तैयार करने की प्रक्रिया भी सिर्खाइ जाएगी।
इस कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के माननीय निदेशक प्रो0 शरद कुमार प्रधान के मार्ग दर्शन में हुई । कार्यक्रम का
सफल संचालन अनूूपषी जौहरी सहायक प्रोफेसर इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग एवं डिजिटल मीडिया क्लब
समंन्वयक द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यशाला की रूपरेखा और इस से मिलने वाले संभावित लाभों का े विस्तार से साझा
किया। इस अवसर पर श्री नितिन कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष, विद्युत इंजीनियरिंग ने डिजिटल मीडिया क्लब की इस पहल
की सराहना करते हुए संस्थान के तकनीकी विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया। वही श्री मनदीप गुलेरिया ,
सहायक प्रोफेसर, विद्युत इजनीयरिंग ने नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तर्र्था आइ आइ टी रूड़की के निर्देशन में
संस्थान में संचालित “जल ऊर्जा मित्र परियाजना” की जानकारी दी। श्री ज्योति प्रकाश सेमवाल, विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग ने छात्रों को बताया कि । AR-VR तकनीक कैसे छात्रों का े सीमित संसाधनों या भौतिक बाधाओं क े
बावजूद पावर प्लाट्स का वर्चु वल भ्रमण करने की सुविधा प्रदान करती ह ै। श्री हिमांशु नौटियाल, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल
इनजनियरिंग ने प्रतिभागियों को कौशल विकास के महत्व और उनकी तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
टेक्यूरियस प्रा 0 लि0 के विशेषज्ञ श्री उत्कर्ष और श्री साहिलजीत AR-VR क्षेत्र में अपना अनुभव और विशेषज्ञता साझा करेंगे। कार्यक्रम के अंत में डाॅ0 ऋचा बिजल्वाण, विभागाध्यक्ष, एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज ने धन्यवाद प्रस्ताव
प्रस्तुत करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों से 50 से अधिक छात्र-छात्राए ं भाग ले रह े हैं, जो भविष्य में
हाइड्रोपावर आ ैर रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में डिजिटल नवाचार को आगे बढ़ान े में महत्वप ूर्ण भ ूमिका निभायेंग े ।