टी०एच०डी०सी. आई०एच०ई०टी भागीरथीपुरम के छात्र- छात्राओं द्वारा संस्थान के निदेशक डॉ० शरद प्रधान के निर्देशन में 9 अप्रैल को ग्राम बागी डिब्नू में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स एवं कम्युनिटी सर्विस क्लब के माध्यम से महिला स्वास्थ्य एवं पेयजल स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गयां। इसके माध्यम से ग्रामीणों में स्वच्छता एवं शुद्ध जल के उपयोग एवं संरक्षण हेतु छात्र छात्राओं द्वारा भाषण एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में ग्रामवासियों को सेनिटेशनं किट एवं सेनिटेशन नैपकिन का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों सहित ग्राम प्रधान एवं संस्थान के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स और कम्यूनिटी सर्विस क्लब के समन्वयक श्री दशरथ सिंह कठैत ,सुश्री जयरीना एवं अन्य शिक्षक-गण उपस्थित रहे।