75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर टी0एच0डी0सी0.आई0एच0ई0टी0ए टिहरी के निदेशकए डा0 शरद कुमार प्रधान की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को ढेरो बधाईया एवं शुभकामनाये दी गई। इसी परिपेक्ष में उन्होंने कहा कि संस्थान में समस्त संकाय सदस्यों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं की मेंहनत से संस्थान कई आयामों को पूरा कर रहा है। संस्थान ने शैक्षणिक नवाचार में नई शिक्षा प्रणालि शुरू की है जैसे हईडोपावर में एम0 टैक0 की कक्षाऐं शुरू की है सी0एस0सी0 ब्रॉंच की 60 सीटो को बढ़ाकर 120 कर ली गई हैं, ए0आई0एम0एल0 की नई ब्रॉच शुरू कर ली गई हैं, संस्थान के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाने लागा है, भारत संचार विभाग के माध्यम से संस्थान को 5 जी लैव अवंटित की गई है, ए0आई0सी0टी0 की पॉच दिवसीय एफ0डी0पी0 करवाई गई, छात्रों के शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा का प्रशिक्षण समय-समय पर दिया जा रहा है साथ ही छात्र-छात्राओं के हित में बहुआयामी क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है।
संस्थान ने प्रशासनिक नवाचार में फाईलिंग सिस्टम बनाया गया, हॉस्टल में सी0सी0टी0 कैमरे लगवाये गये, छात्र-छात्राओं के कार्ड बनवाये गये, हॉस्टल में छात्र-छात्राऐं कार्ड के माध्यम से प्रवेश करने की व्यवस्था बनाई गई, सेन्टर स्टोर बनाया गया, सेन्टर प्रचेज कमेटी का गठन किया गया, प्रक्योरमेन्ट की कार्य विधि बनाई गई, पार्किग की सुचारू व्यवथा शुरू की गई, कैन्टीन परिसर संचालन करवाय गया जिससे संस्थान की आय हो सके, छात्र-छात्राओं के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए योगा व जिम प्रारम्भ कर लिया है एवं साथ ही साथ प्रशासनिक कार्यो मे उपयोग होने वाले फार्म बनवाये गये जिससे संस्थान की कार्य प्रणाली में पारर्शिता बनी रहे एवं कार्य सुचारू रूप से चल सके।
संस्थान ने संम्पदा प्रबन्धन नवाचार में संस्थान की सम्पूर्ण संम्पदा का स्टोक में अंकित किया है, समस्त भवनों/कमरों को व्लाक एवं नम्बर स्तर से नामॉंकित किया है, विभागीय स्तर पर फिजिकल वेरिफिकेशन करवा कर कमरों मे उपलब्ध समस्त सामग्री स्टोक रजिस्टर में अंकित किया गया है एवं साथ ही संस्थान की विजिविलिटी बडाने के लिए संस्थान के क्रिया-कलापों व इंजीनियरिंग से सम्बन्धित पहलुओं की लुधु एवं दीर्ध मूवीज छात्रों के द्वारा बनवाई गई जिसका प्रसारण विभिन्न माध्यमों से किया जाता है, छात्र-छात्राओं को विभिन क्षेत्रों में प्रतिभाग करवाया गया, विभिन्न कम्पनियों के साथ एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये गये, वाह्य विशेषज्ञों के द्वारा छात्र-छात्राओं को आनलाईन एवं आफलाईन लेक्चर दिये जा रहे है जिससे संस्थान की विजिविलिटी बढाई जा सके।