मासूम की मौत से हर आंख नम: मां की गोद से गिरा दो साल का बच्चा, पानी से भरे गड्ढे में डूबा; महिला बेसुध

अमर उजाला नेटवर्क, ऊधम सिंह नगर Published by: हीरा मेहरा Updated Fri, 05 Jul 2024 11:05 AM IST

सार

8921 Followersऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड में बारिश के बाद सड़कों में जलभराव होने से लोग परेशान है। ऐसे में खटीमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है, यहां एक महिला के गोद से दो साल का बच्चा फिसलकर गड्ढे में जा गिरा। बारिश के पानी से भरे गड्ढे में बच्चा डूब गया और उसकी मौत हो गई।

Child dies due to drowning in a pit filled with water in khatima

मासूम की मौत से हर आंख नम – फोटो : अमर उजाला

Reactions

विस्तारFollow Us

 

Trending Videos

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.650.0_en.html#goog_1303311929

Advertisement: 2:01Close Player

खटीमा में अपने हाथों से लाडले की जिंदगी फिसलने के बाद से नीतू बदहवास है। वह लगातार कपिल-कपिल पुकार रही है। शुरू-शुरू में तो उसका करुण क्रंदन दूर-दूर तक सन्नाटे को चीर रहा था लेकिन बाद में उसकी यह धीरे-धीरे धीमा होता चला गया। हर कोई मां के विलाप से सहम सा गया।शीलाबाबा, धूलिया पलिया (पीलीभीत) निवासी नीतू का पति गणेश विश्वास इन दिनों धान रोपाई के लिए कर्नाटक गया हुआ है। मासूम की मौत के बाद परिजनों ने काफी देर तक तो उसे सूचना नहीं दी। बाद में जब गणेश को फोन कर दुर्घटना के बारे में बताया गया तो वह फोन पर ही रोने लगा। जिस बेटे का माथा चूमकर वह परिवार के भरण-पोषण के लिए कुछ दिन पहले घर से निकला था, अब कभी उसका मुस्कुराता चेहरा नहीं देख पाएगा। इधर जिस दौरान कपिल गोद से फिसलकर गड्ढे में गिरा, नीतू ने उसे बचाने के लिए पानी में खूब हाथ पैर मारे। उसने गड्ढे में डूबे कपिल को पकड़कर निकालने के लिए कई प्रयास किए। सफलता नहीं मिलने पर वह मदद के लिए चिल्लाई। मदद करो-मदद करो, मेरे बच्चे को बचा लो… की आवाज सुनकर लोग तो पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और मासूम कपिल की सांसें थम गईं थी। बार-बार अपने कलेजे के टुकड़े का नाम लेते हुए नीतू कह रही है कि उसे क्या पता था कि जिस बच्चे को वह अपने मायके लाई थी उसे दोबारा घर नहीं ले जा पाएगी। मां की हालत देख निशा और भारत भी रोते रहे। इन मासूमों को अभी यह अहसास नहीं हुआ है कि उनका छोटा भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *