रामनगर न्यूज़:-आज नगर पालिका ग्रीन वैली में भाजपा प्रत्यासी अनिल बलूनी को भारी मतों से विजय बनाने के संकल्प में अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री समीम दुर्रानी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कलीमुद्दीन चौधरी एवं सपा के वरिष्ठ नेता हाजी मोहम्मद इकराम व इनके सैकड़ों साथियों को भाजपा का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल करवाया इस दौरान समीम दुर्रानी ने सभी सम्मानित साथियों का मल्याणपर्ण कर स्वागत किया सभी कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से भाजपा में शामिल होते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी हमे सौंपी जा रही है उसे हम सब बड़े ही ईमानदारी से निभाएंगे और अनिल बलूनी जी को भारी मतों जीता कर संसद में पहुंचाएंगे पूर्व प्रदेश महामंत्री समीम दुर्रानी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक का हित भाजपा में सुरक्षित है भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है पहला कार्यक्रम पीरुमदारा में और दूसरा रामनगर में किया गया उन्होंने कहा की भाजपा लगभग पूरे देश में 400सीटों पर विजय होगी और इस बार भी देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में (यूoके)की पांचों सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा इस दौरान कलीमुद्दीन चौधरी,हाजी मोहम्मद इकराम, मनोनीत प्रधान सलीम अहमद, मौहम्मद इरफान,मन्नान सैफी,मुकुल, शाहरुख शाह, मोईन, भूरा सैफी , नदीम अहमद, अनस शाह, आदिल सैफी, असलम,आदिल अंसारी, मो. सलीम, मो. इरफान, मो. नफीस, दिलशेर हुसैन, नरेश भाई, पंडित नरेंद्र भाई ,खुर्शिद अहमद , दानिश, शाहिद हुसैन, असलम शेख, असलम मलिक, अज़ीम सैफी, नवाब अली, डॉक्टर आरिफ, डा, जुनैद अख्तर ,परवेज अली ,शरीफ अहमद,मुस्तकीम भाई, परवेज़ हुसैन ,नईम, नरेश सैनी, नरेंद्र सिंह उर्फ राजा भाई, अता हुसैन,सानिब सिद्दिकी, जाहिद हुसैन, सुरेश शुययल, कासिम हुसैन, मोबीन अहमद, इरशाद हुसैन,साबिर हुसैन, निसार अहमद , असलम हुसैन,निसार शम्शी,इस मौके पर पीरूमदारा में ग्राम प्रधान प्ररूशोत्तम सिंह ,और भाजपा के वरिष्ठ नेता और विटिसी मैम्बर नरेंद्र चौहान , राजेश पाल , शाहिद हुसैन आदि मौजूद रहे