#नशे ने युवाओं को कर दिया खोखला| #कई -कई मुकदमे दर्ज होने के बाद भी नहीं सुधर रहे | #महिलाओं- बच्चों के इस कारोबार में शामिल होने से बिगड़ रही स्थिति |विकासनगर- ग्राम कुंजा ग्रांट एवं आसपास के इलाकों में नशे के बढ़ते कारोबार एवं युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने के चलते ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया|। चौपाल में विशेष तौर पर ग्रामीणों के बीच पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र में नशे का बहुत व्यापक कारोबार चल रहा है तथा इस कारोबार में अधिकतर महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी के चलते अधिकांश युवा नशे की गिरफ्त में आगे गए हैं|प्रदेश की सीमा से लगते हुए जनपदों से बहुत बड़ी मात्रा में नशे की खेप पहुंच रही है, जिस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है |नेगी ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो गांव में सिर्फ मकान ही रह जाएंगे, रहने वाले नहीं |अगर कारोबारी नहीं सुधारते हैं तो पुलिस से और सख्ती बरतने को कहा जाएगा | नेगी ने ग्रामीणों से इस कारोबार को समाप्त करने का संकल्प लेने एवं शिक्षा पर जोर देने की बात कही | चौपाल के संयोजक एवं वरिष्ठ नेता मोहम्मद आरिफ एवं ग़ालिब प्रधान ने ग्रामीणों के सुझाव पर सर्वसम्मति से नशे के कारोबारियों का सामाजिक बहिष्कार यथा शादी- विवाह, जीने- मरने आदि में शामिल न होने की बात कही | मुफ्ती मोहम्मद शाहिद ने कहा कि इस्लाम में इस तरह का असामाजिक कृत्य बहुत ही घिनौना काम है, जिसको रोकना हर नागरिक का काम है|चौपाल में -हाजी तासीन, मुफ्ती फारूक, कारी निसार अहमद, कारी शहजाद, कारी शोएब, हाफिज इसरार, नसीम अहमद, सलीम, राकिब, रफीक अहमद, अयूब खान, इम्तियाज, सुलेमान, इसरार, आबिद , रियासत, सुलेमान, फुरकान, गफूर, सरवर, सलीम मास्टर, उस्मान, दिलशाद ,मसूद,नौशाद, अफजल, फरमान अली, शहादत, शाह हुसैन, शेरखान, जीशान आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *