आईपीएल समाप्त होने के बाद फैंस को अब टी20 विश्व कप 2024 का इंतजार है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत दो जून से होने जा रही है। वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, टी20 विश्व कप का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच नौ जून को न्यूॉयर्क के नसऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच को लेकर सारे टिकट बिक चुके हैं। फैंस रोहित शर्मा एंड कंपनी को बाबर आजम की टीम से भिड़ते देखने के लिए बेताब है। 2022 में टी20 विश्व कप में मेलबर्न में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी। इस बार भी फैंस कुछ उसी तरह के मैच की उम्मीद कर रहे हैं। 2022 में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला हमेशा चला है। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से छह बार टीम इंडिया ने और एक बार पाकिस्तान ने मैच जीता है। 2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। साल 2007 से यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है और अब तक आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। भारत 2007 में और पाकिस्तान 2009 में चैंपियन बना था। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम पांच बार अंतिम-चार में पहुंच चुकी है। 2007, 2010, 2012, 2021 और 2022 में टीम अंतिम चार में पहुंची थी। 2007 और 2022 में तो यह टीम फाइनल में हार गई थी। वहीं, टीम इंडिया 2007 में चैंपियन बनने के अलावा तीन बार अंतिम चार में पहुंची है। 2014, 2016 और 2022 में यह टीम अंतिम-चार में पहुंची थी। इनमें से 2014 में टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2007 से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। वह इस साल भी खेलते दिखेंगे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में पांच पारियों में महज 68 रन बनाए हैं। इनमें नाबाद 30 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जो कि उन्होंने 2007 विश्व कप के फाइनल में बनाए थे। इसके अलावा हिटमैन कभी पाकिस्तान के खिलाफ 30+ का आंकड़ा नहीं छू सके। 2012 में रोहित को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। वहीं, 2014 में हिटमैन 24 रन, 2016 में 10 रन, 2021 में शून्य और 2022 में चार रन बनाकर आउट हुए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित की कमजोरी को पाकिस्तान ने खूब भुनाया है। हालांकि, रोहित इस साल शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। वहीं, विराट कोहली 2007 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे थे। इसके बाद से वह हर संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेले। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पांच पारियों में 308 रन बनाए हैं। इनमें चार 50+ के स्कोर हैं। विराट पांच में से चार पारियों में नाबाद रहे हैं। 2012 विश्व कप में उन्होंने 61 गेंद में नाबाद 78 रन, 2014 विश्व कप में नाबाद 36 रन, 2016 विश्व कप में नाबाद 55 रन, 2021 विश्व कप में 57 रन और 2022 विश्व कप में नाबाद 82 रन बनाए थे। विराट इस साल भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और नौ जून को होने वाले मैच में सारे फैंस की नजरें उन्हीं को खेलते हुए देखने पर टिकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड इतना शानदार है कि वहां के गेंदबाज भी उनसे काफी डरते हैं। पांच जून को आयरलैंड और नौ जून को पाकिस्तान के बाद भारत का सामना 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से है। इसके बाद सुपर-आठ के मुकाबले और फिर सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *