नई दिल्ली. साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज के लिए तैयार है. इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख लीड किरदारों में नजर आएंगे. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. इस बीच ‘हाउसफुल 5’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. लोग पहले दिन इस मूवी को देखने के लिए धड़ल्ले से टिकट बुक रहे हैं. जानिए रिलीज से पहले फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई कर ली है. अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ के अब तक 70 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 70 हजार 706 टिकटों की बिक्री हो चुकी है. इससे मूवी ने 2.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ब्लॉक सीटों के साथ ‘हाउसफुल 5’ की कमाई अब तक 5.7 करोड़ रुपये हुई है. फिल्म की रिलीज में अभी आज और कल का दिन बाकी है. ऐसे में इसके टिकटों की बिक्री में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है. ‘हाउसफुल 5’ फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. इस फिल्म का कुल बजट 225 करोड़ बताया जा रहा है, जिसमें प्रिंट और विज्ञापन की लागत शामिल नहीं है. इस बजट के साथ ‘हाउसफुल 5’ अब तक की सबसे महंगी इंडियन कॉमेडी फिल्म भी बन गई है. मेकर्स ने पहले कहा था कि हाउसफुल 5 को 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जाएगा. हालांकि, कुछ कास्टिंग में बदलाव के बाद लागत को काफी हद तक कम कर दिया गया. अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2010 में शुरू हुई थी. रितेश देशमुख शुरू से ही इसका हिस्सा रहे हैं. दो साल बाद ‘हाउसफुल 2’ रिलीज हुई. इन दोनों फिल्मों को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. साल 2016 में ‘हाउसफुल 3’ रिलीज हुई, जिसका डायरेक्शन साजिद और फरहाद ने किया. साल 2019 में फिल्म की चौथी किस्त ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हुई, जिसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था. गौरतलब है कि अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ में रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन जैसे सितारे नजर आएंगे. यह मूवी 6 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. हाउसफुल 5 का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है.